गांधी पथ-दहलान चौक से जलनिकासी का काम शुरू

सहरसा। शहर के गांधी पथ-दहलान चौक रोड में जल जमाव की निकासी शुरू कर दी गई है। दैनिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:06 AM (IST)
गांधी पथ-दहलान चौक से 
जलनिकासी का काम शुरू
गांधी पथ-दहलान चौक से जलनिकासी का काम शुरू

सहरसा। शहर के गांधी पथ-दहलान चौक रोड में जल जमाव की निकासी शुरू कर दी गई है। दैनिक जागरण में इससे संबंधित खबर छपने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

नगर परिषद के कर्मी ने टंकीनुमा ट्रैक्टर लाकर सड़क पर जमा गंदा पानी को पाइप के सहारे टैंक में जमा कर जलजमाव से सड़क को मुक्त कराने में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर जमा करीब दो फीट पानी को हटाने में कामयाब रहे, लेकिन खुला नाला से रिस-रिसकर पानी फिर से सड़क पर जमा होने लगा था, लेकिन परिषद के सफाईकर्मी उसकी निकासी में लगे रहे।

मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही जर्जर सड़क के विरोध में मुहल्लावासियों ने नेता को नहीं आने का बैनर लगाया था। यह खबर शुक्रवार को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रमुखता से छपी थी। इससे पहले भी बराबर दैनिक जागरण समाचार पत्र में जल जमाव से व्यवसायियों एवं मुहल्लावासियों को हो रही परेशानियों को अवगत कराया गया था। इधर मुहल्लावासियों ने दुर्गा पूजा नजदीक आने पर मुख्य सड़क पर ही जल जमाव लग जाने से श्रद्धालुओं को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही थी। जिससे जलनिकासी होने से अब थोड़ी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी