निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

सहरसा। विकास भवन के सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:05 PM (IST)
निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

सहरसा। विकास भवन के सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के तैयारियों के संदर्भ में सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों/सभी निर्वाचन कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों/सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के प्लानर के अनुसार बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों के संदर्भ में कई गतिविधियां जो अभी तक आरंभ नहीं हुई है उसे शीघ्र शुरू कर दिया जाना है। इस क्रम में आज जिलास्तरीय ईवीएम./वीवीपैट प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में एक मतदान केन्द्र पर अधिकतम एक हजार मतदाता के अनुसार नये 561 सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। चौदह मतदान केन्द्रों को छोड़कर उपरोक्त सभी सहायक मतदान केन्द्र मूल मतदान केन्द्र भवन में ही अवस्थित है। ई.आर.ओ और ए.ई.आर.ओ. सभी सहायक मतदान केन्द्रवार की समीक्षा कर यह प्रयास करेंगे कि गृह संख्या एवं प्रभाग नहीं टूटे। सेक्टर के गठन में एक सेक्टर में कितना और कौन मतदान केन्द्र सम्मिलित रहेगा, मतदान केन्द्रवार टैगिग करते हुए प्रस्ताव तैयार कर आज ही उसे अन्तिम रूप दें। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अगस्त 2020 से प्रतिदिन एक-एक विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराएं। मतदान कर्मियों का भी 21 अगस्त 2020 से प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर प्रतिदिन एक हजार मतदान कर्मी के संख्या के अनुसार पन्द्रह दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लें। इसके लिए कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- स्थापना उप समाहर्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशिक्षण संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां कर लेंगे। नये मतदाताओं के पंजीकरण के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अब तक काफी कम संख्या में पंजीकरण हुआ है जो संतोषजनक नहीं है। स्वीप के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रचार माध्यमों से नये मतदाताओं को पंजीकरण हेतु प्रेरित करें। अठारह वर्ष आयु के ऊपर सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज रहना चाहिए इसे सुनिश्चित कराएं। प्रत्येक शनिवार को हर मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन कर नये मतदाता के पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संदर्भ में जिले में आये प्रवासी श्रमिकों की तुलना में उनका पंजीकरण काफी कम है इसके लिए सभी ई.आर.ओ., ए.ई.आर.ओ. अभियान चलाकर उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कार्रवाई करें। विगत चुनाव में दस प्रतिशत कम वोटन टर्नआउट वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष फोकस करते हुए स्वीप के अन्तर्गत जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी