सहरसा से पटना नहीं जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस

सहरसा। सहरसा से पटना के बीच चल रही सहरसा-पटना व पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 10 फरवर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 02:55 AM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 02:55 AM (IST)
सहरसा से पटना नहीं जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस
सहरसा से पटना नहीं जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस

सहरसा। सहरसा से पटना के बीच चल रही सहरसा-पटना व पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 10 फरवरी से 19 फरवरी तक बरौनी तक ही चलेगी। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के मोकामा स्टेशन पर 10 फरवरी से नन-इंटरलॉकिग कार्य के कारण फिलहाल यह संशोधन किया गया है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तन तथा कुछ का आंशिक समापन/ आरंभ किया गया है।

सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 7 बजे सहरसा से पटना के लिए जाती थी। वहीं पटना से राज्यरानी सहरसा के लिए दिन के 12.45 बजे खुलती है। मोकामा स्टेशन पर इंटरलॉ¨कग कार्य को लेकर सहरसा से पटना के बीच चल रही 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस 10 फरवरी से 19 फरवरी तक पटना के बजाय बरौनी तक ही जाएगी। वहीं पटना से सहरसा के बीच चल रही 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस पटना के बजाय बरौनी से खुलेगी। 20 फरवरी 18 से राज्यरानी एक्सप्रेस फिर अपने पुराने निर्धारित स्थल से पूर्व के समय से ही चलेगी।

------------------

पांच ट्रेन को किया रद्द

पूर्व मध्य रेल मोकामा स्टेशन पर इंटरलॉकिग कार्य को लेकर पांच ट्रेन का रद्द कर दिया गया है। 10 फरवरी से 19 फरवरी 18 तक रद्द किए गए ट्रेनों में पांच ट्रेन शामिल है। जिसमें चार ट्रेन 19 फरवरी से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी।

रद हुई ट्रेन

1. 63206-63205 पटना-किउल -पटना सवारी गाड़ी

2. 63208-63211 पटना-जसीडीह-पटना सवारी गाड़ी

3. 63273-63276 मोकामा-किउल- मोकामा सवारी गाड़ी

4. 13132 पटना-कोलकाता एक्सप्रेस

5. 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस 9 फरवरी से 18 फरवरी 18 तक रहेगी रद।

---------------------

32 ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

मोकामा होकर चलनेवाली अन्य 32 ट्रेनों का 14 फरवरी से 19 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। इसकी जानकारी समय से पहले लेने से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के लिए राहत मिलेगी।

-----------------------

10 ट्रेनों का किया आंशिक समापन

मोकामा होकर चलनेवाली 10 ट्रेनों के परिचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 10 फरवरी से 19 फरवरी तक चलनेवाले इंटरलॉ¨कग कार्य को लेकर रेल ने पहले ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं कई ट्रेनों को इस रूट में नियंत्रित एवं पुनर्निधारित ट्रेन को चलाया जाएगा।

-----------------------

पूर्व मध्य रेल के मोकामा स्टेशन पर इंटरलॉकिग कार्य 10 फरवरी से 19 फरवरी 18 तक चलेगा। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द एवं कई ट्रेनों में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

chat bot
आपका साथी