अब 30 नवंबर तक चलेगी इंटरसिटी राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से पटना के बीच 31 अक्टूबर 20 तक चलाई जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:07 PM (IST)
अब 30 नवंबर तक चलेगी इंटरसिटी
राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
अब 30 नवंबर तक चलेगी इंटरसिटी राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से पटना के बीच 31 अक्टूबर 20 तक चलाई जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन 30 नवंबर, 20 तक चलेगी। रेलवे ने सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस एवं सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच चल रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन अब 31 अक्टूबर के बजाय 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया है।

मालूम हो कि इन स्पेशल ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित है। जनरल बोगी में भी यात्रा करने के लिए टिकट आरक्षित कराना आवश्यक है। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का पालन करना होगा तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। सहरसा से पटना एवं सहरसा के बीच चल रही 02567 एवं 02568 राज्यरानी एक्सप्रेस पूर्व के समय सारिणी अनुसार ही परिचालन होगा। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सिमरीबख्तियारपुर, मानसी, खगडिया, बेगूसराय, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशन पर रुक रही है। वहीं 03227 एवं 03228 सहरसा- राजेंद्रनगर- सहरसा के बीच चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पूर्व के समय सारिणी अनुसार ही परिचालित की जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सोनवर्षा कचहरी, सिमरीबख्तियारपुर, कोपरिया, धामाराघाट, बदलाघाट, मानसी, खगडिया, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब रूक रही है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा से पटना के बीच चल रही इंटरसिटी एवं राज्यरानी स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि का विस्तार कर दिया गया है। अब यह स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर 20 तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी