रेलवे ढाला की मांग करते हुए ग्रामीणों ने की बैठक

सहरसा। परविनियां रेलवे हॉल्ट के उत्तर बंद रेलवे ढाला को चालू करने की मांग को लेकर बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:31 PM (IST)
रेलवे ढाला की मांग करते 
हुए ग्रामीणों ने की बैठक
रेलवे ढाला की मांग करते हुए ग्रामीणों ने की बैठक

सहरसा। परविनियां रेलवे हॉल्ट के उत्तर बंद रेलवे ढाला को चालू करने की मांग को लेकर बुधवार को परविनियां के ग्रामीणों की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में ग्रामीणों ने बंद पड़े ढाला को चालू कराने की मांग प्रशासन से की। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो चुनाव पर इसका असर पड़ेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा पड़विनियां हॉल्ट के उत्तर वाले ढाला को बंदकर गांव को दो भागों में बांट दिया। गांव वाले की सैंकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन ढाला के पूरब है। जबकि दिवारी से समदा, सौर बाजार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग ढाला बंद रहने के कारण अवरुद्ध है। जिससे दूसरे गांव होकर करीब चार किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा तय कर गांव वाले एवं राहगीरों को ढाला के उस पार पहुंचना पड़ता है। इस पीड़ा से उबरने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग को आवेदन देकर समपार फाटक बनाकर ढाला चालू करवाने की मांग की, लेकिन किसी ने इस विकराल समस्या की सुध नहीं ली। मौके पर पूर्व सरपंच रामबहादुर साह,जगदीश मिस्त्री,राजद युवा जिला महासचिव अरूण यादव,जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष लालबहादुर साह,वाड सदस्य लक्ष्मण मुखिया,संजीव कुमार,ललन मिस्त्री,महेश्वरी ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी