पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू

सहरसा। पूर्व-मध्य रेल सहरसा से दिल्ली के बीच गुरूवार से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गुरुवार की राि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:40 PM (IST)
पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू
पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू

सहरसा। पूर्व-मध्य रेल सहरसा से दिल्ली के बीच गुरूवार से पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गुरुवार की रात्रि 11.15 बजे सहरसा स्टेशन से ट्रेन खुलेगी जो दूसरे दिन रात 07.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो गया है। सहरसा स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलना शुरू हो गया। दशहरा पूजा के मौके पर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने से यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है। 20 कोच वाले इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, स्लीपर बोगी सात, एसी थ्री के चार एवं एसी टू के दो कोच रहेंगे। जिसका रिजर्वेशन टिकट कटना शुरू हो गया है। वहीं सहरसा से अमृतसर के बीच भी 22 अक्टूबर से ही पूजा स्पेशल चलेगी। जिसका देर शाम तक रिजर्वेशन नहीं शुरू हो पाया है। वहीं अगले सप्ताह से सहरसा से बांद्रा के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे पहले नयी दिल्ली के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। वहीं सहरसा से पटना के बीच भी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चल रही है।

chat bot
आपका साथी