बुधमा में रैक प्वाइंट शुरू होने से संवेदकों ने जताई खुशी

सहरसा। मधेपुरा जिला के बुधमा में रेलवे द्वारा रैक प्वाइंट शुरू होने पर अब व्यवसायियों और सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 06:34 PM (IST)
बुधमा में रैक प्वाइंट शुरू होने 
से संवेदकों ने जताई खुशी
बुधमा में रैक प्वाइंट शुरू होने से संवेदकों ने जताई खुशी

सहरसा। मधेपुरा जिला के बुधमा में रेलवे द्वारा रैक प्वाइंट शुरू होने पर अब व्यवसायियों और संवेदकों को काफी लाभ मिलने लगा है। मधेपुरा जिला संवेदक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, दिवाकर कुमार उर्फ चुन्ना बाबू, संजय कुमार पंकज कुमार, अरविद कुमार, श्यामानंद कुंवर, राजेंद्र कुमार उर्फ डब्ल्यू ने कहा कि रैक प्वाइंट नहीं रहने से सामग्री की कीमत बढ़ जाती थी। काफी महंगा गिट्टी, बालू मिलने से लोगों को परेशानी होती थी। इसको लेकर सांसद दिनेशचंद्र यादव को संवेदक संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर और लोकसभा में मामला उठाकर बुधमा में रैक प्वाइंट चालू करने की मांग की थी।

सांसद के प्रयास से बुधमा में रेलवे का रैक प्वाइंट चालू हो गया है जिससे इस इलाके के लोगों को जहां फायदा होगा वहीं संवेदकों को भी काफी लाभ मिलेगा। संवेदक संघ ने सांसद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसका लाभ मधेपुरा जिले के हर व्यक्ति को मिलेगा। सामग्री की कीमतों में कमी आएगी। वहीं दूसरी ओर व्यवसायियों ने भी सांसद के प्रति आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी