योजनाओं की गति में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

सहरसा। मंगलवार की शाम डीएम विनोद ¨सह गुंजियाल के निर्देश पर उप विकास आयुक्त दारोगा प्रसाद

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:00 PM (IST)
योजनाओं की गति में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

सहरसा। मंगलवार की शाम डीएम विनोद ¨सह गुंजियाल के निर्देश पर उप विकास आयुक्त दारोगा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कृषि टास्क यादव की बैठक हुई। बैठक में कृषि विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए डीडीसी ने किसानों को अच्छे बीज एवं खाद ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे खेती में किसानों को सुविधा हो। उर्वरक की उपलब्धता के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया की यूरिया, डीएपी, एमएपी, एमओपी, एसएसपी, एनपीके मिलाकर चालू माह में अबतक 5908 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है। मृदा स्वास्थ्य कार्य योजना अन्तर्गत 20348 मिटटी जांच लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 13102 नमुनों का संग्रह किया गया हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड 5540 निर्गत किए गए हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया मुंह पका, खुर पका रोग का टीकाकरण कार्य हेतु कुल तीन लाख छ: हजार लक्ष्य के विरूद्ध कुल छ: हजार आठ सौ का टीकाकरण कराया गया। बैठक में ग्राम विकास, ¨सचाई, लघु ¨सचाई, आत्मा व आत्मा के कार्याें की भी समीक्षा की गई। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल, डीआरडीए निदेशक रंजीत कुमार, आत्मा के सहायक निदेशक राजेश कुमार समेत अन्य विभागों के तकनीकी पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी