पटना को पराजित कर फाइनल में पहुंचा दानापुर

सहरसा। टाऊन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एसएनएस आरकेएस कॉलेज में आयोजित जय नारायण सिंह च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 07:16 PM (IST)
पटना को पराजित कर फाइनल में पहुंचा दानापुर
पटना को पराजित कर फाइनल में पहुंचा दानापुर

सहरसा। टाऊन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एसएनएस आरकेएस कॉलेज में आयोजित जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच पटना एवं दानापुर के बीच खेला गया। राजद नेता अजय कुमार सिंह द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मैच में दानापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर शिवम के 37 रन,अजित के 47 रन, पुरुषोत्तम के 65 रन की सहायता से 238 रन बनाो। जिसके जवाब में पटना ने 16.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर विभूति भास्कर के 46 रन, ऋषभ के 31 रन की सहायता से 168 रन ही बना पाई। इस प्रकार दानापुर ने पटना को 70 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पटना की ओर से हिमांशु ने दो विकेट,ऋषभ ने एक विकेट प्राप्त किया, जबकि दानापुर की ओर से पुरुषोत्तम ने चार विकेट, रेहान ने तीन विकेट, हैप्पी ने दो विकेट प्राप्त किया। सेमीफाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच दानापुर के पुरुषोत्तम को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत ने पुरस्कार प्रदान किया। मैच के निर्णायक बीसीए पैनल के रजनीश कुमार एवं विश्वनाथ कुमार,स्कोरर साहिल,कृष्णमोहन तथा कमेंटेटर शहवाज थे। मौके पर सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,उमर हयात गुड्डू, बम यादव, गुलनियाज टिकू, दिनेश कुमार सिंह पिटू,सनोज कुमार,नसीम आलम इत्यादि उपस्थित रहे । मैच के सफल संचालन में विक्रम कुमार, सौरभ कुमार,सचिन कुमार,कुणाल कुमार,पंकज कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच दानापुर एवं कटिहार के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी