सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 15 से

सहरसा। होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मदद़ेनजर रेलवे ने सहरसा-अंबाला-सहर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 07:39 PM (IST)
सहरसा-अंबाला-सहरसा 
होली स्पेशल ट्रेन 15 से
सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 15 से

सहरसा। होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मदद़ेनजर रेलवे ने सहरसा-अंबाला-सहरसा के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सहरसा से 15 मार्च 20 को यह 05533 सहरसा-अंबाला जनसाधारण होली स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन से रात के 07.00 बजे खुलेगी। जो विभिन्न स्टेशन पर रुकते हुए 17 मार्च 20 को रात के 12.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05534 अंबाला- सहरसा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को ही अहले सुबह 03.10 बजे अंबाला से खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सहरसा 18 मार्च की सुबह 09.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एलएलआर के दो कोच मिलाकर कुल 20 कोच रहेंगे।

-------------------

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

सहरसा से होली स्पेशल जनसाधारण ट्रेन सिमरीबख्तियारपुर, मानसी, खगडिया, हसनपुर रोड, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर केंट, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर होते हुए अंबाला पहुंचेगी। वापसी में भी स्पेशल ट्रेन का यही रूट रहेगा।

chat bot
आपका साथी