चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

सहरसा। आगामी चुनाव को ले मंगलवार को कला भवन में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:41 PM (IST)
चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों 
को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण
चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

सहरसा। आगामी चुनाव को ले मंगलवार को कला भवन में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम व वीवीपैट संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। राज्यस्तरीय मास्टर प्रशिक्षक अरूण कुमार मोहन ने इवीएम व वीवीपैट को लेकर मौखिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक से सभी ट्रेनरों की तमाम जिज्ञासाओं व शंकाओं का समाधान किया, ताकि इसका नीचे स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण में उपयोग किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी से जिले में मतदान कर्मियों का प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलिन्दाबाद तथा मध्य विद्यालय सुलिन्दाबाद में संचालित किया जाएगा। मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले मास्टर ट्रेनर अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। मिली जानकारीनुसार जिला एवं विधानसभास्तरीय प्रशिक्षण में कुल 122 को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिसमें कुल 92 ने मौखिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी