फ्रेंडस इलेवनने स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब को हराया

सहरसा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित रंधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:51 PM (IST)
फ्रेंडस इलेवनने स्टार इलेवन 
क्रिकेट क्लब को हराया
फ्रेंडस इलेवनने स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब को हराया

सहरसा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित रंधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन ग्रुप ए का मैच बुधवार को फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब और स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब के कप्तान केशव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 34.2 ओवर में उज्जवल के 57 रन, सागर के 57 रन, अनंत के 34 रन, अनिकेत के 23 रन एवं सौरभ के 14 रनों की सहायता से 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जबाब में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब ने 27 ओवर में मुकेश के 39 रन, अमित के 20 रन, दीपक के 17 रन एवं सोनू के 10 रनों की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 105 रन 27 ओवर में बना पाया। इस प्रकार फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब सहरसा ने स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब तुलसियाही सिहौल को 112 रनों से पराजित किया। स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से मणिभूषण ने 6 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, मुकेश ने 6 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट, दीपक ने 8 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट, दयाशंकर ने 7.2 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट एवं रविरंजन ने 6 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। जबकि फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत मिश्रा ने 6 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट, केशव ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट, सौरभ ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, रितेश ने 5 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट एवं विनीत ने 2 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ पैनल के अंपायर रजनीश कुमार एवं अभिनव कुमार थे। जबकि स्कोरर राजहंस थे। मैच में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश ¨सह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, नीलेन्दु झा, असफान खान, विश्वनाथ कुमार, पंकज कुमार ठाकुर मौजूद थे। लीग मैच के सफल संचालन में सारिक, रक्षित, अनिकेत, लव, कुमोद, प्रवेश, नीतीश, शशि, गौरव, राहुल, रोहित, यश, न्यूटन, शुभम आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी