कानू हलवाई समाज को नहीं मिल रहा राजनीतिक वजूद

कैचवर्ड : असंतोष - कानू हलवाई समाज की राजनीतिक चेतना रैली आयोजित जासं, सहरसा : जिला अि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 08:20 PM (IST)
कानू हलवाई समाज को नहीं
मिल रहा राजनीतिक वजूद
कानू हलवाई समाज को नहीं मिल रहा राजनीतिक वजूद

कैचवर्ड : असंतोष

- कानू हलवाई समाज की राजनीतिक चेतना रैली आयोजित

जासं, सहरसा : जिला अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के तत्वाधान में रविवार को कानू हलवाई समाज की चेतना रैली आयोजित की गई। चेतना रैली के संयोजक और भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के पहली बार सहरसा आगमन पर जिला के सीमा क्षेत्र बिहरा वसुदेवा चौक एवं बारियाही बाजार एवं बलहाडीह गणिनाथ मंदिर व जिला परिषद के रैनबो रिसोर्ट में मिथिला संस्कृति के पाग-चादर माला के साथ जोरदार ढंग से अभिनंदन किया गया। विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने चेतना रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कानू हलवाई समाज बाबा गणिनाथ के वंशज है। इसके बावजूद आज सत्ता के हिस्सेदारी से इस समाज को राजनैतिक साजिश के तहत दूर रखा जा रहा है। विधायक ने समाज के लोगों को आगामी 18 नंवम्बर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कानू-हलवाई चेतना अधिकार रैली मे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। रैली के सह संयोजक रामानन्द गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया कि एक बार फिर से समाज को पंचायत से लेकर जिला तक संगठन मजबूत कर राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। प्रदेश नेता सुरेश प्रसाद साह ने कहा कि समाज को किसी दल ने राजनैतिक हिस्सेदारी देने का काम नही किया उल्टे इस समाज का वोट लेकर समाज को बरगलाकर राजनैतिक शोषण करने का काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि जो दल समाज को प्रत्याशी बनाने का काम करेगा हम सभी वैसे समाज के उम्मीदवार को खुल कर मदद करने का काम करेंगे। चेतना रैली को वैशाली के विजय कुमार गुप्ता उर्फ गंगा, प्रदेश महामंत्री रामनेरश साह, महामंत्री संजय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लडडू, नगर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद गुप्ता, मंदिर कोषाध्यक्ष अजीत कुमार अजय, युवा अध्यक्ष मनोज मिलन, खगेश कुमार, सुरेश साह आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी