खसरा-रूबैला टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित

सहरसा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सौरबाजार में शनिवार को खसरा-रूबैला टीकाकरण को लेक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:56 PM (IST)
खसरा-रूबैला टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित
खसरा-रूबैला टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित

सहरसा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर सौरबाजार में शनिवार को खसरा-रूबैला टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक भी मौजूद थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 15 जनवरी से शुरू हो रहे खसरा-रूबैला टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी। इस अभियान में विद्यालय के नौ साल से पन्द्रह साल के बच्चे को यह टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में टीकाकरण को लेकर संकुल समन्वयक को पूरी जानकारी दी गई। बताया गया किस तरह से बच्चों को टीका लगाया जाएगा। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार ¨सह, स्वास्थ्य प्रबंधक हेनरी टर्नर, संकुल समन्वयक अमित कुमार झा, विनय कुमार, नंदलाल पाठक, सुवंश कुमार, जवाहर प्रसाद, खिलाड़ी पासवान, हरिनारायण राम, राणा राकेश ¨सह समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी