स्वच्छता को लेकर एनसीसी कैडेट ने चलाया अभियान

सहरसा: शहर के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री के स्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:10 PM (IST)
स्वच्छता को लेकर एनसीसी कैडेट ने चलाया अभियान
स्वच्छता को लेकर एनसीसी कैडेट ने चलाया अभियान

सहरसा: शहर के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत एनसीसी कैडेटसों द्वारा कैंपस सहित आसपास साफ सफाई की गयी। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 18 तक प्रधानमंत्री के इस अभियान को जन अभियान बनाते हुए एनसीसी पदाधिकारी रेवती रमण झा एवं महाविद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य डा. विनय कुमार चौधरी के देखरेख में महाविद्यालय परिसर एवं तालाब की साफ सफाई की गयी। साथ ही प्रदूषण मुक्ति का संकल्प लेते हुए परिसर स्थित प्रतिमा स्थल के पास पोखर के तट पर नीम सहित अन्य पौधा लगाए गए। एनसीसी कैडेटसों ने इस अवसर पर एक स्वच्छता रैली निकाली। रैली में शामिल कैडेटस स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

-----------------------

एनसीसी कैडेटस का हुआ चयन

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों का चयन किया गया। एनसीसी के रिक्त पदों पर 17 बिहार बटालियन के नायक सूबेदार गजराज ¨सह, हवलदार उदल ¨सह एवं एनसीसी पदाधिकारी रेवती रमण झा तथा प्रभारी प्रधानाचार्य डा विनय कुमार चौधरी की उपस्थिति में एनसीसी कैडेटसों की शारीरिक जांच की गयी। जिसमें विभिन्न शारीरिक क्रियाओं की परीक्षा ली गयी। 200 छात्रों में से 43 छात्र एवं 3 छात्रा को चयन किया गया। इससे पहले भी 21 छात्रों का चयन किया गया। एनसीसी पदाधिकारी रेवती रमण झा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा आयोजित हर गतिविधि में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मौके पर सुरेश कुमार, राकेश कुमार, ¨सटू कुमार, आशीष कुमार, सौरभ कुमार ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी