चिल्ड्रेन पार्क के चारदीवारी निर्माण में हुई अनियमितता

सहरसा: शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित चिल्ड्रेन पार्क के चारदीवारी के निर्माण कार्य में अनियमित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:01 PM (IST)
चिल्ड्रेन पार्क के चारदीवारी 
निर्माण में हुई अनियमितता
चिल्ड्रेन पार्क के चारदीवारी निर्माण में हुई अनियमितता

सहरसा: शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित चिल्ड्रेन पार्क के चारदीवारी के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत सदर एसडीओ से लोगों ने की है। सदर एसडीओ को दिए गए आवेदन में वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड नंबर 9 स्थित चिल्ड्रेन पार्क के चारदीवारी निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। सामग्री में लोकल बालू तथा तीन नंबर ईंट का उपयोग किया जा रहा है। चारदीवारी में एक भी पिलर नहीं दिया गया। निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। शिकायत करने वालों में ¨टकू सरकार, मोनू कुमार, संजीव कुमार, आदर्श, सज्जन कुमार, सुमित कुमार, प्रणव कुमार, आदित्य कुमार, विक्रांत कुमार, गौतम कुमार, गोपाल राज, गोलू कुमार, चंदन, छोटू आदि शामिल हैं। युवकों ने बताया कि इस मामले को लेकर जब नप कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने पहुंचे तो वो नहीं मिले। कहा कि जिस प्रकार चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है वो आने वाले दिनों में नौनिहालों के लिए खतरा बन जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी