टूटी सड़कों की शुरू हुई मरम्मत

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत तरहा सुगमा के बीच कुंम्हरखत बहियार में बारिश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 06:09 PM (IST)
टूटी सड़कों की शुरू हुई मरम्मत
टूटी सड़कों की शुरू हुई मरम्मत

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत तरहा सुगमा के बीच कुंम्हरखत बहियार में बारिश के कारण निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क टूट गई और सड़क होकर पानी बहने से यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद वार्ड सदस्यों के प्रयास से जेसीबी लगाकर शनिवार से मरम्मत शुरू की गई । मरम्मत होने से दो पहिया वाहन का परिचालन शुरू हो पाएगा। सहुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अभय कुमार ने बताया कि बारिश व बाढ़ के कारण सड़क टूट गई थी जिससे दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। दुर्गापूजा को देखते हुए सड़क निर्माण करा रहे संवेदक के अथक प्रयास से टूटे हुए सड़कों की मरम्मत करवाई गई। बताते चलें कि यह सड़क सोनबर्षा राज से निकलकर सुगमा अंबाडीह लालपुर तरहा होते हुए ठढि़या बहुअरवा एवं कंजरी को जोड़ती है। जिसका निर्माण पिछले 2011 से निर्माण कार्य चल रहा था, जो बाढ़ के पानी से टूट गई थी।

chat bot
आपका साथी