दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सहरसा। मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रखंड में दिव्यांगों ने मतदाता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:21 AM (IST)
दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सहरसा। मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रखंड में दिव्यांगों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई गीत प्रस्तुत किया। जम्हरा पंचायत के मुखिया धीरेंद्र महतो, घबौली पश्चिम पंचायत के मुखिया नवल किशोर चौधरी उर्फ मुन्ना जी, गोलमा पूर्वी पंचायत के मुखिया इन्द्र देव प्रसाद यादव, गोलमा पश्चिम मुखिया रेखा देवी, बिसनपुर पंचायत के मुखिया कन्हैया सादा सहित कई मुखिया के नेतृत्व में दिव्यांगों ने साइकिल पर सवार होकर तथा पैदल चलकर जागरूकता रैली में भाग लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक राम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन ने कई जागरूकता रैली में भाग लिया तथा मतदाताओं को जागरूक किया।

-----------

संसू, नवहट्टा के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से दिव्यांग मतदाताओं ने रैली निकालकर आम मतदाताओं को जागरूक किया। बीडीओ विवेक रंजन, सीओ अबु अफसर, थानाध्यक्ष अनिल कुमार की अगुवाई मे ट्राई साइकिल लेकर दिव्यांग भाग लिया। मतदान केन्द्र संख्या 90 के मतदाताओं के बीच नारा लगाया हम करेंगे मतदान तो आप क्यों नहीं।

---

संसू, सोनवर्षा राज के अनुसार लोकसभा चुनाव पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के लगमा पंचायत के डुमरा चौक से दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। आयोजित रैली को बीडीओ रेणु सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बीडीओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। दिव्यांग मतदाता के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली में मेरा वोट मेरा अधिकार, वोट हमारा है अधिकार कभी न करे इसे बेकार। वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। लोकतंत्र हो तभी महान, सब करे जहाँ मतदान। हम अपना कर्तव्य निभाएंगे सबसे मतदान कराएंगे। आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह समन्वयक अरूण कुमार यादव सहित दर्जनों दिव्यांग मतदाता शामिल थे।

-----------

संसू, महिषी के अनुसार मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को दर्जनों दिव्यांगों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को झंडी दिखाते हुए बीडीओ परशुराम सिंह ने कहा कि मतदान जैसे महापर्व में भाग लेकर मताधिकार का प्रयोग करना सभी नागरिकों के लिए जरूरी है। प्रखंड मुख्यालय से निकली रैली आसपास के कई गांवों होकर निकली। रैली में जेएसएस मृणाल कांत चन्दा, रामप्रकाश चौपाल, संतोष संगम, अभिमन्यु, महानन्द लाल दास, राघवेन्द्र झा, जगदीश झा, बुचाय झा, सहदेव पासी, ब्रम्हदेव राम, कुमर पासवान, फेकन ठाकर आदि मौजूद थे।

---------

संसू, सत्तरकटैया के अनुसार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सपठियाही परिसर से दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। बीडीओ असगर अली के नेतृत्व में निकले मतदाता जागरुकता रैली मे शामिल दिव्यांग मतदाताओं ने हाथ में स्लोगन लिखे तख्ती लेकर शाहपुर पंचायत के विभिन्न टोलों में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। तख्ती पर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। हम भी नहीं रहेंगे मजबूर, मत का प्रयोग करेंगे जरूर। रैली मे जीपीएस सह पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव , प्रखंड नाजिर अब्दुल हनान , शिकक्ष लक्ष्मण कुमार , अनिल कुमार आदि शामिल थे।

दिव्यांगों ने किया मतदाताओं को जागरूक।

---

संसू, कहरा के अनुसार, मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों ने बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। दिव्यांग अपने हाथों में लिए बैनर पर लोकतंत्र हमसे वोट करें गर्व है, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर बुनियादी केंद्र कर्मी श्रवण कुमार झा सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी