कल से एलएचबी कोच लगकर जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस

सहरसा।पूर्व मध्य रेल सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच लगेगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 12:47 AM (IST)
कल से एलएचबी कोच लगकर जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस
कल से एलएचबी कोच लगकर जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस

सहरसा।पूर्व मध्य रेल सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच लगेगी। रेलवे द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय मुताबिक सहरसा से चलनेवाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। जिसके तहत अब तक सहरसा से चल रही 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगा दिया गया है। वहीं सहरसा से कुल आठ रैक में एलएचबी कोच लगाया गया है। 5 अप्रैल 2019 से 12567 एवं 12568 राज्यरानी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगकर चलेगी। जिसकी अधिसूचना पूर्व मध्य रेल ने जारी कर दी है। सहरसा से चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को बहुत सहुलियत मिलेगी। एलएचबी कोच सामान्य कोच की अपेक्षा ज्यादा ही आरामदायक व सुविधा से सुसज्जित बोगी है। जिसमें यात्रियों को कई सुविधा दी गयी है। वहीं यह एलएचबी कोच यात्रा के दौरान जर्क नहीं देता है। राज्यरानी ट्रेन में लगनेवाले एलएचबी कोच का सहरसा में मेंटेनेंस किया जा रहा है। जिसे फिट देकर शुक्रवार से सहरसा से राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाकर नियमित रूप से चलायी जाएगी।

---------------------

इन ट्रेनों में लग चुका है एलएचबी कोच

सहरसा से आनंद बिहार के बीच चल रही पुरबिया एक्सप्रेस, सहरसा से पाटलिपुत्रा के बीच चल रही जनहित एक्सप्रेस, कटिहार से दिल्ली वाया सहरसा होकर चल रही हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा से नई दिल्ली के बीच चल रही वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा से आनंदविहार एवं अमृतसर के बीच चल रही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगकर चलायी जा रही है। वैशाली एक्सप्रेस का तीन रैक एलएचबी कोच से लैश है। राज्यरानी एक्सप्रेस के बाद अन्य ट्रेनों में भी चुनाव के बाद एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

------------------------

22 कोच से चलेगी राज्यरानी

सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच कुल 22 लगेगी। जिसमें 17 सामान्य बोगी, तीन थ्री एसी चेयर कार और दो पावर कोच लगेगी। अभी राज्यरानी एक्सप्रेस में कुल 24 बोगी की ट्रेन चल रही है। जिसमें सामान्य बोगी-19, थ्री एसी चेयर कार तीन और दो एसएलआर की बोगी शामिल है।

------------------

5 से एलएचबी कोच लगकर चलेगी राज्यरानी

5 अप्रैल 19 से ही राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच लगकर चलेगी। इसके लिए सहरसा को प्रर्याप्त संख्या में एलएचबी कोच उपलब्ध करा दिया गया है। जिसका मेंटेनेंस कर दिया गया है। अन्य ट्रेनों में भी एलएचबी कोच लगाया जाएगा।

वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल

chat bot
आपका साथी