खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

सहरसा। समस्तीपुर में आयोजित रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में मौजूद ग्यारह सांसद के साथ मौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:08 AM (IST)
खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

सहरसा। समस्तीपुर में आयोजित रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में मौजूद ग्यारह सांसद के साथ मौजूद चौधरी महबूब अली कैशर ने खगड़िया में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। इस बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं मंडल रेल प्रबंधक आर.के.जैन एवं अन्य अधिकारी ने रेलवे की तरफ से बैठक मे शिरकत किया। सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म ऊंचा करने की मांग खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने हसनपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने, खगड़िया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की। इसके अलावा सांसद ने बैठक में हसनपुर से सहरसा तक सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने सहित खगड़िया स्टेशन के शेड विस्तार की मांग की। हसनपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं लम्बी दूरी की ट्रेन कि ठहराव के मांग के साथ सहरसा से समस्तीपुर भाया हसनपुर के बीच डीएमयू ट्रेन चलाने कि मांग की। हसनपुर-सकरी एवं खगडि़या- कुशेश्वर स्थान रेल लाइन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये जल्दी पूरा करने कि मांग भी रखी। हमसफर एक्सप्रेस का सिमरीबख्तियारपुर,सहरसा-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन का फनगो हाल्ट में ठहराव की मांग को रखा। सहरसा से हावड़ा भाया बेगुसराय,सहरसा से भाया मुंगेर होते देवघर एवं सहरसा से चेन्नई, बेंगलौर, मुम्बई, हैदराबाद के लिये नई ट्रेन चलाने की मांग की। इसके साथ समस्तीपुर रेल मंडल अन्तर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर बिजली,पानी की समुचित व्यवस्था की मांग को रखा। इस अवसर पर रेल परामर्श दात्री समीति के सदस्य अबू ओसामा,महेश प्रसाद ¨सह,हसनपुर सांसद प्रतिनिधि कैफी भी उपस्थित थे। श्री ¨सह ने कहा कि बैठक के उपरांत अधिकारियों ने मांग एवं अन्य मांग पत्र पर कि जा रही कार्रवाई से जल्द अवगत कराने कि बात कही है। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार ¨सह ने दी।

chat bot
आपका साथी