कोसी में जल्द दौड़ेगी 12000 हॉर्स पावर का इंजन

सहरसा। देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक लोकोमेटिव इंजन मधेपुरा रेल कारखाना में बनकर तैय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 05:37 PM (IST)
कोसी में जल्द दौड़ेगी 12000 हॉर्स पावर का इंजन
कोसी में जल्द दौड़ेगी 12000 हॉर्स पावर का इंजन

सहरसा। देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक लोकोमेटिव इंजन मधेपुरा रेल कारखाना में बनकर तैयार है। इंजन का ट्रायल भी चल रहा है। लेकिन, विद्युतीकरण कार्य पूरा नहीं होने के कारण इंजन फैक्ट्री से बाहर नहीं निकल पाया है। लेकिन विद्युतीकरण कार्य इस माह में पूरा होने के बाद जल्द इंजन निकलने की उम्मीद है। 31 मार्च को पूर्व मध्य रेल के सीआरएस पीके आचार्या के पहुंचने के बाद और उनसे सहमति मिलते ही इस रेलखंड में इंजन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, इस इंजन का इस्तेमाल मालगाड़ी ट्रेनों में किया जाएगा। इंजन नौ हजार टन माल खींचने में सक्षम होगा। इस इंजन 120 किमी के रफ्तार से दौड़ेगी जिस कारण मालगाड़ी को एक शहर से दूसरे शहर जाने में काफी कम समय लगेगा।

11 साल में बनेगा 800 इंजन

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेल और आल्स्टम कंपनी के बीच वर्ष 2015 में 20 हजार करोड़ रुपये का करार हुआ था। इस करार के मुताबिक भारतीय रेल मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 11 साल में 800 इंजन बनाएगी, जिसके तहत वर्ष 2017-18 में ही एक इंजन देश को समर्पित किए जाने का समय निर्धारित था। लेकिन समय कम मिलने के कारण रेल विद्युतीकरण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मार्च 18 तक हर हाल में कार्य पूरा करने के लिए संबंधित कार्य एजेंसी दिन रात लगी हुई है। वर्ष 2018-19 में चार इंजन, 2019-20 में 100 इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण किया जाएगा। कंपनी को 11 वर्षों में 800 इंजन बनाकर देना है। मधेपुरा रेल इंजन कारखाना के अंदर करीब एक किमी का ट्रेक बिछा हुआ है। जिस पर पिछले महीने से ही इंजन का ट्रायल चल रहा है।

chat bot
आपका साथी