इवीएम से पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन

सहरसा। पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व एसपी लिपि सिंह ने गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:02 PM (IST)
इवीएम से पंचायत चुनाव कराने 
की तैयारी में जुटा प्रशासन
इवीएम से पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन

सहरसा। पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व एसपी लिपि सिंह ने गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि इसबार इवीएम से चुनाव कराने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए और इवीएम की आवश्यकता पड़ेगी। कहा कि प्रशासन इसके लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटा है। इस मौके पर माकपा जिलामंत्री सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष रंधीर यादव ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की तस्वीर इवीएम बैलेट पर लगाने का प्रबंध किया जाए। डीएम ने कहा कि यह निर्णय आयोग स्तर से लिया जा सकता है। यह चुनाव हालांकि दल स्तर पर नहीं होगा, फिर भी राजनीतिक दल के लोग इसके लिए आयोग को लिख सकते है। अगर उन्हें इस संबंध में आवेदन प्राप्त होगा, तो उसे वे भी अपने स्तर से आयोग को भेज देंगे। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. सोहेल अहमद, राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहीर, भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी