कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

सहरसा। शुक्रवार को शहर के शंकर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 02:11 AM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

सहरसा। शुक्रवार को शहर के शंकर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर नोटबंदी के दो साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री के वादाखिलाफी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता को ठगने का काम किया है। जनधन योजना के तहत खाता खुलवाकर आज तक किसी गरीब के खाता में एक रूपये नहीं दिया । जबकि हर गरीब को 15 लाख रूपये देने का वायदा किया था। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव केसर कुमार ¨सह ने कहा कि कालाधन वापसी और गरीबों के खाते में रूपये भेजने के वायदे अगर दो साल में पूरे नहीं हुए तो प्रधानमंत्री को ऐसा वादा करना ही नहीं चाहिए। लगातार देश की जीडीपी गिर रहा और अकारण पेट्रोल डीजल का मूल्य वृद्धि का जिम्मेदार कौन है? प्रधानमंत्री को इसपर जवाब देना चाहिए। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार ने कहा कि हर वर्ष दो करोड़ युवा को रोजगार की गारंटी देने वाली मोदी सरकार चार साल में कितने युवा को रोजगार मुहैया कराए इसे सार्वजनिक करना होगा। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस नेता रामसागर पांडेय, युवा इंटक नेता लक्ष्मण झा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव मृणाल कामेश, मंशू यादव, सन्नी ठाकुर, किरण मेहता, प्रकाश चंद्र झा, ग्यासउद्दीन, आशीष आनंद, संजय कुमार, छब्बू यादव, मो. शमशूल, बुधन, राघव, धनंजय आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी