चुनावी स्टंट है आयुष्मान भारत योजना : पप्पू यादव

सहरसा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 01:34 AM (IST)
चुनावी स्टंट है आयुष्मान भारत योजना : पप्पू यादव
चुनावी स्टंट है आयुष्मान भारत योजना : पप्पू यादव

सहरसा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना महज चुनावी स्टंट है। इससे गरीबों को फायदा होने वाला नहीं है। वे गुरूवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पहले अस्पतालों की व्यवस्था को दुरूस्त करे, दवा, अल्ट्रासाउंड, जांच, सीटी स्कैन व पर्याप्त डॉक्टर की व्यवस्था करें ताकि गरीबों का सही तरीके से इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त में इस तरह की योजना लाई गई है जिससे गरीबों को कोई फायदा होने वाला नहीं है। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। ऐसी स्थिति में गरीबों का इलाज कैसे होगा। उन्होंने कहा कि पहले सहरसा में एम्स की स्थापना होनी चाहिए। इस हेतु वो लोकसभा में कई बार मामला उठा चुके हैं। परंतु बिहार सरकार द्वारा कोई प्रस्ताव ही नहीं भेजा जा रहा है। जमीन का अधिग्रहण कर नहीं देने के कारण ओवरब्रिज का मामला लटका हुआ है। एनएच हेतु भी बिहार सरकार जमीन का अधिग्रहण नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि वो विकास, रोजगार, बिहारियों का सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंतिम सांस तक गरीबों की मदद करते रहेंगे।

बैजनाथपुर: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरूवार को क्षेत्र के गम्हरिया गांव पहुंच कर विगत दिनों बस चालक बांके लाल दास की हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे। मृतक चालक की पत्नी,पुत्र तथा पुत्री से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। सांसद ने मृतक चालक की पत्नी रीना देवी को बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही इंजीनिय¨रग की पढ़ाई कर रहे उनके पुत्र मृत्युंजय कुमार को पढ़ाई हेतु प्रत्येक माह उसके खाते में राशि भेजने की भी घोषणा की। इस अवसर जाप के जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश सचिव शशिभूषण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश्वरी यादव, महासचिव उमेश यादव, सरपंच अरूण कुमार, शैलेन्द्र शेखर, इंदल यादव, रंजन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, संतोष कुमार, सुदर्शन कुमार, मनीष कुमार, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व मुखिया विनेश यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी