दूसरे मजदूरो से काम कराने पर स्थानीय ने किया हंगामा

सहरसा। क्षेत्र के खजुराहा पंचायत स्थित कुसहा गांव के मजदूरों द्वारा काम न करा कर अन्य मजदूरो

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 07:03 PM (IST)
दूसरे मजदूरो से काम कराने पर स्थानीय ने किया हंगामा

सहरसा। क्षेत्र के खजुराहा पंचायत स्थित कुसहा गांव के मजदूरों द्वारा काम न करा कर अन्य मजदूरों द्वारा काम कराए जाने पर कुसहा गांव के सैकड़ों मजदूरों ने काम रोककर मजदूरों को भगा दिया और हंगामा मचाया।

मनरेगा से भवडा मध्य विद्यालय से कुसहा मुसहरी नहर तक बनाई जाने वाली सड़क में सौर प्रखंड के सुहथ तथा लगमा पंचायत के बेलहा टोल के दर्जनों मजदूरों को मिट्टी काटते देख कुसहा मुशहरी के सैकड़ों महादलित मजदूर भड़क गए तथा सड़क निर्माण कार्य रोक कर काम कर रहे मजदूरों को कार्यस्थल से भगा दिया। काम रोकने वाले ग्रामीणों का कहना था कि पिछले पांच वर्षों से पीआरएस द्वारा बनाया गया रोजगार कार्ड घर में रखा रखा खराब हो रहा है, लेकिन हमलोगों को पंचायत द्वारा एक भी काम नहीं दिया गया। काम रोकने पर कार्य करा रहे पूर्व मुखिया के पुत्र अरूण मंडल व मो. महबूब आलम ने हथियार के बल पर काम करने का धमकी भी दिया। कार्य स्थल पर काम कर रहे सौर प्रखंड के सुहथ गांव के मजदूर अशोक सादा व मनीष सादा ने बताया कि उन्हें एक धुर मिट्टी काटने के एवज में 70 रूपया दिहाडी दिया जाता है। उक्त बाबत सैकड़ों महिला-पुरूष ने सोनवर्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर खजुराहा के पूर्व मुखिया पुत्र एवं कार्य के अभिकर्ता सह पीआरएस मनरेगा से कराए जा रहे समस्त कार्यों के निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी