डीइओ के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल

सहरसा। सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. तकीउद्दीन अहमद ने कहरा प्रखंड के बनगांव स्थित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:15 AM (IST)
डीइओ के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल
डीइओ के निरीक्षण में बंद मिला स्कूल

सहरसा। सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. तकीउद्दीन अहमद ने कहरा प्रखंड के बनगांव स्थित मौजेलाल शर्मा राम मध्य विद्यालय करीब 9.45 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल बंद मिला। निरीक्षण के दौरान मैदान में कुछ बच्चे खेलते मिले लेकिन स्कूल के कमरा में ताला लटका था। हेडमास्टर सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित थे। डीईओ सुबह में ही स्कूल बंद पाकर भौंचक रह गए। बनगांव में ठीक सड़क किनारे स्थित इस स्कूल के बंद रहने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए सबों से स्पष्टीकरण पूछा है। कहा है कि सुबह 9 बजे खुलनेवाले स्कूल सुबह 9.45 बजे तक क्यों नहीं खुला? इधर कई ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल अपनी मर्जी से खुलता है और अपनी मर्जी से बंद होता है। बच्चों की पढाई बाधित होती है। विभागीय नियमानुकूल स्कूल खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है। हालांकि पठन-पाठन का समय 3.30 बजे तक ही है। लेकिन शिक्षकों को चार बजे शाम तक रहना है। लेकिन ठीक इसके विपरीत सुबह पौने दस बजे तक स्कूल खुला ही नहीं। डीईओ ने पूछने पर बताया कि निरीक्षण में स्कूल बंद मिला है। शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए सबों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी