चार दिवसीय प्रशिक्षण कका हुआ आयोजन

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मध्य विद्यालय पहलाम में शिक्षा विभाग का चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्र

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 07:47 PM (IST)
चार दिवसीय प्रशिक्षण कका हुआ आयोजन

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मध्य विद्यालय पहलाम में शिक्षा विभाग का चार दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण संपन्न हो गया। मध्य विद्यालय पहलाम स्कूल में शिक्षकों का गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण में 30 विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को शामिल किया गया था। हालांकि यह प्रशिक्षण में अनियमितता की बात सामने आ रही है। यहां मौजूद एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने के एवज में बताया कि हमलोगों को प्रशिक्षण की सूचना ही नहीं थी। आज मोबाइल के जरिये सूचना मिली की विशेष प्रशिक्षण मध्य विद्यालय पहलाम में दिया जा रहा है जिसमें हमें भाग लेना है। हमलोगों ने पहुंचकर विशेष प्रशिक्षण में भाग लिया। जैसे-जैसे शिक्षकों को सूचना मिलती गयी उसी तरह शिक्षक पहुंच रहे हैं। वहीं शिक्षकों ने बताया कि अब तक एक बार चाय तक नहीं मिली है। जबकि प्रशिक्षण के लिए व्यवस्थापक को खाना के साथ-साथ चाय नास्ता के लिए सौ रूपया प्रति प्रशिक्षु विभाग द्वारा दिया जाता है। इस बाबत बीआरपी सह व्यवस्थापक चन्द्रभूषण चौधरी ने बताया कि व्यवस्था सही है झूठा आरोप है। मौके विद्यालय प्रधानाध्यापक महबूब आलम, संकुल समन्वयक मो. सुभान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी