आज 338 मतदान केंद्रो पर 3.22 लाख मतदाता करेंगे मतदान

सहरसा। 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:07 PM (IST)
आज 338 मतदान केंद्रो पर 3.22 लाख मतदाता करेंगे मतदान
आज 338 मतदान केंद्रो पर 3.22 लाख मतदाता करेंगे मतदान

सहरसा। 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान को प्रभावित करने एवं मतदान केंद्र पर पहुंचकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने वाले एवं गलत तरीके से मतदान करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में तीन लाख 22 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 338 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें 54 मतदान केंद्र वैसे हैं जहां से मतदाता नाव के द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए राजनपुर घाट पर नौ नाव, घोघसम घाट पर 16 एवं बघेबा घाट पर 19 नाव की व्यवस्था की गई है। विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र संख्या 208 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में केंद्र में सिर्फ महिला कर्मी ही प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इस मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी