नगर पंचायत चुनाव में चाक चौबंध रही सुरक्षा व्यवस्था

सहरसा। नगर पंचायत क्षेत्र 15 वार्डों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व पुलिसिया चाक-चौबंद के बीच चुना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 06:16 PM (IST)
नगर पंचायत चुनाव में चाक चौबंध रही सुरक्षा व्यवस्था
नगर पंचायत चुनाव में चाक चौबंध रही सुरक्षा व्यवस्था

सहरसा। नगर पंचायत क्षेत्र 15 वार्डों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व पुलिसिया चाक-चौबंद के बीच चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गया। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम होने के कारण मतदाताओं ने भयमुक्त व निर्भिक होकर बूथों पर पहुंचकर वोट डाले। वहीं सुबह मतदान शुरू होने के दौरान वार्ड नम्बर 12 के बूथ संख्या एक पर इवीएम मशीन खराब होने की वजह से करीब आधा घंटा विलम्ब से नव प्राथमिक विद्यालय चकला वार्ड नम्बर एक के बूथ नम्बर एक पर भी ईवीएम खराब होने से भी करीब आधा घंटा मतदान विलम्ब से शुरू हुआ। वहां के मतदातों ने ईवीएम में खराबी कई बार बटन को दबाने पर वो¨टग होने की पुष्टि होने की शिकायत की। वहीं वार्ड नम्बर चार के बूथ पर सबसे वृद्ध 75 वर्षीय रामस्वारथ शर्मा को उनके परिजनों ने गोद उठाकर मतदान केंद्र पर लाकर मताधिकार का प्रयोग करवाया। वार्ड दो के मतदाताओं ने पीएचडी प्रांगण बूथ पर मतदान कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा हमारा नाम वोटर लिस्ट में है पर आधार कार्ड पर कुमार प्रसाद से मिलान नहीं होने पर मताधिकार प्रयोग करने से वंचित कर दिया। जबकि दोनों पर फोटो का मिलान हो रहा है वार्ड नम्बर ग्यारह के बूथ पर दो प्रत्याशियों के बीच झड़प पर एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने मतदान में अशांति फैलाने के आरोप में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत एक प्रत्याशी श्याम पोद्दार और एक प्रत्याशी के भाई मनीष कुमार को हिरासत में लिया गया। वहीं वार्ड नम्बर 13 में सेक्टर मजिस्टेट धर्मेंद्र पंडित, पो¨लग एजेंट मो. अरशद कादरी को मोबाइल के साथ एक अन्य को हिरासत में लिया गया। वहीं बाइक से पुलिस बल के जवानों गश्ती लगा रहा थे।

chat bot
आपका साथी