जिला स्कूल में लगा लाखों का कंप्यूटर बना कबाड़

सहरसा। रखरखाव के अभाव में लाखों का कंप्यूटर कबाड़ बन गया है। वर्ष 1998 में ही जिले के बच्च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:38 PM (IST)
जिला स्कूल में लगा लाखों का कंप्यूटर बना कबाड़
जिला स्कूल में लगा लाखों का कंप्यूटर बना कबाड़

सहरसा। रखरखाव के अभाव में लाखों का कंप्यूटर कबाड़ बन गया है। वर्ष 1998 में ही जिले के बच्चों को आधुनिक शिक्षा की तकनीक से लैस करने के लिए जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी की स्थापना की गई थी। शिक्षा विभाग के इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए ही शहर के राजकीय कृत जिला स्कूल परिसर में इसका केंद्र चयन किया। जिला स्कूल परिसर में जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी की स्थापना कर विधिवत करीब 30 लाख की लागत से 68 कंप्यूटर की खरीदारी की गयी। कंप्यूटर को रखने के लिए उसे सारी तकनीकों से सुसज्जित किया गया। लेकिन कुछ वर्ष तो निबंधन के अभाव में यह केंद्र बंद रहा। इसके बाद इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं था। विभाग ने तो इसे खोलकर उसमें कंप्यूटर आदि लगा दिया, लेकिन इसके संचालन की कोई व्यवस्था नहीं की। बस जिला स्कूल को इसकी देखभाल की जिम्मेवारी दी गई। सरकार की यह योजना थी कि इस कंप्यूटर केंद्र के माध्यम से बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। लेकिन इस योजना का इतना खराब हश्र हुआ। केंद्र चालू हो सकी और केंद्र में रखा कंप्यूटर रखरखाव के अभाव में कबाड़ बनता गया। हॉलनुमा कमरे के अंदर कंप्यूटर टेबल पर करीने से सारा कंप्यूटर सजाकर रखा हुआ है। जिस पर अब गंदगी और धूल की मोटी परत चढ़ गया है। जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी के संचालन के लिए डीईओ स्तर कमेटी गठित है। लेकिन इस कमेटी द्वारा अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया है।

--------------

कोट

जिला स्कूल अवस्थित जिला कम्प्यूटर केंद्र सोसाइटी बंद है। सोसाइटी में कई कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण लगे हुए है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

जयशंकर प्रसाद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी