क्लीनिक में निकाला गया पेट में छोड़ा गया चाकू

पेट से पांच इंच का लंबा चाकू निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 02:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 02:51 PM (IST)
क्लीनिक में निकाला गया पेट में छोड़ा गया चाकू
क्लीनिक में निकाला गया पेट में छोड़ा गया चाकू

सहरसा : एक निजी नर्सिग होम में शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट से पांच इंच का लंबा चाकू निकाला गया। शनिवार को परिजन की शिकायत पर पुलिस ने चाकू जब्त कर लिया है। परिजन का आरोप है कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने चाकू पेट में ही छोड़ दिया था।

परिजन ने बताया कि 23 जून को सिटानाबाद में जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई थी। इस घटना में मु. ओहेब की मौत हो गई थी, जबकि मु. शोएब गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 10 जुलाई को मरीज को ठीक बताकर अस्पताल से छोड़ दिया गया था। बावजूद, शोएब अक्सर पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत करता था। एक निजी क्लीनिक में बताया गया कि मरीज के मलद्वार के निकट चार से पांच इंच लंबा चाकू है। परिजन ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की। इसके बाद मरीज को दोबारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्सरे में शरीर के अंदर चाकू जैसी चीज होने की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इधर, परिजन ने निजी क्लीनिक में मरीज का ऑपरेशन करवाकर पेट से चाकू निकलवाया। परिजन ने बताया कि इलाज में लापरवाही का लेकर सिविल सर्जन, डीएम व एसपी से शिकायत की गई, लेकिन कोई र्कारवाई नहीं हुई। मामले में कोसी समाज सेवा संगठन के मीर रिजवान ने पीड़ित को मुआवजा देने और दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी