उत्सवी माहौल में नामांकन कर प्रारंभ कराएं कक्षा: डीएम

सहरसा। खुशबू है फूल में और बच्चे हैं स्कूल में के स्लोगन के साथ शैक्षणिक सत्र 2021-22 में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:08 PM (IST)
उत्सवी माहौल में नामांकन कर प्रारंभ कराएं कक्षा: डीएम
उत्सवी माहौल में नामांकन कर प्रारंभ कराएं कक्षा: डीएम

सहरसा। 'खुशबू है फूल में और बच्चे हैं स्कूल में' के स्लोगन के साथ शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 01 से आठ एवं कक्षा नौ में अनामांकित एवं छूटे हुए बच्चों के विद्यालय में नामांकन हेतु दिनांक आठ मार्च से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि कोविड-19 के कारण लगभग एक साल तक स्कूल बंद रहा हैं। बच्चों का पठन-पाठन बाधित रहा और इस अवधि में विद्यालयी बच्चों का ड्रॉपआउट अधिक हुआ है। बाधित पढ़ाई की कमी को दूर करने एवं बच्चों को उम्र तथा कक्षा के अनुरूप दक्षता प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की सभी कक्षाओं में पूववर्ती कक्षा के शैक्षणिक सामग्री को छोटा कर तीन महीने का कैचअप कोर्स अप्रील माह 2021 के प्रथम सप्ताह से चलाया जाएगा। इसके पहले पूर्व में नामांकित छात्रों के साथ-साथ अनामांकित एवं छूटे हुए बच्चों का प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के अंतर्गत उत्सवी माहौल में नामांकन कराते हुए कक्षा आरंभ किया जाना है। कहा कि इससे काफी दिनों के बाद विद्यालय आए बच्चे उत्साह एवं रूचि के साथ पठन-पाठन आरंभ करते हुए पूर्व कक्षा के कैचअप कोर्स को आत्मसात कर नई कक्षा के लिए पूरी दक्षता के साथ तैयार हो जाएं। कोरोना काल में शिक्षा का जो हा्रस हुआ है उसे सभी के सहयोग से पुर्नस्थापन किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के अंतर्गत उत्सवी वातावरण तैयार किया जाना है। इसमें शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना एवं जीविका की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अतिरिक्त जन सहभागिता का समावेश करते हुए शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित कराया जाना है। कहा कि कोई भी बच्चे अनामांकित ना रहे, छूटे नहीं। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगी कि आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के वे बच्चे जो आंगनबाड़ी केन्द्र से निकले हैं उनका शत प्रतिशतत नामांकन अनिवार्य रूप से हो जाए। जीविका के स्तर से भी इस दिशा में कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी बीडीओ को इसके अनुश्रवण का निर्देश दिया गया। दें। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक मे उप विकास आयुक्त, शिक्षा विभाग के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी/प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/बी.आर.पी./के.आर.पी., सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं अन्य विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी