शौचालय टंकी में गिरकर वृद्ध की मौत

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत स्थित गौरवगढ़ गांव वार्ड नंबर चार में बीत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:28 AM (IST)
शौचालय टंकी में गिरकर वृद्ध की मौत
शौचालय टंकी में गिरकर वृद्ध की मौत

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत स्थित गौरवगढ़ गांव वार्ड नंबर चार में बीते शनिवार की शाम शौचालय की टंकी में गिर जाने से एक वृद्ध व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गयी।

जानकारी अनुसार घर में शौचालय नहीं रहने के कारण वह बाहर शौच करने जा रहे थे। अंधेरा होने से शौचालय की टंकी के पास उनके पैर फिसल गये और टंकी में गिर गये। इस घटना में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बताया जाता है कि पड़ोस के एक बच्चे भी शौच के लिए उसी रास्ते से गुजर रहे थे कि टंकी के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो बच्चे शौचालय टंकी के समीप पहुंचे तो देखा टैंक के अंदर एक व्यक्ति चिल्ला रहे हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को टंकी के अंदर से आ रही आवाज की सूचना दी। तब तक में टंकी के पास पड़ोस के लोगों का जमवाड़ा लग गया। लोगों के सहयोग से टंकी के अन्दर से वृद्ध व्यक्ति को निकाल कर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक गरीब परिवार से लंच किया करते है। वह परदेश में मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण किया करते थे। वह अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गए। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक कांप पूर्वी पंचायत के गौरवगढ़ गांव वार्ड नंबर चार निवासी करीब 80 वर्षीय चन्देश्वरी यादव बताया गया। मौके पर स्थानीय सरपंच मनोहर यादव, पूर्व सरपंच गजेंद्र यादव, पूर्व मुखिया केशोरी यादव, बैचन यादव,बिजेंद्र यादव, पप्पू यादव, पवन यादव, जालेश्वर यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आवास पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझा -बुझाकर रविवार को दाह संस्कार कराया।

chat bot
आपका साथी