कपड़ा व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

सहरसा। शहर के बड़े कपड़ा व्यवसायी से बदमाशों द्वारा मोबाइल पर रंगदारी मांगे जाने के बाद ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:58 PM (IST)
कपड़ा व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी
कपड़ा व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

सहरसा। शहर के बड़े कपड़ा व्यवसायी से बदमाशों द्वारा मोबाइल पर रंगदारी मांगे जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। व्यवसायी को पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घटना के संबंध में कपड़ा पट्टी में व्यवसाय करने वाले महावीर चौक वार्ड 21 निवासी व्यवसायी ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि नौ सितंबर को मेरे पुत्र को दो अलग - अलग मोबाइल फोन नंबर पर मिस काल आया। मेरे पुत्र ने सोचा कि किसी ग्राहक का फोन आया होगा। कॉल करने पर बोला गया कि मैं सूरज यादव बोल रहा हूँ, पांच लाख रुपये पहुंचा दो, नहीं तो मार देंगे। दुबारा 11 सितंबर को मेरे मोबाइल फोन पर कॉल आया और कहा गया कि दुकान चलाना है तो पांच लाख रुपये पहुंचा दो, नहीं तो बेटे को मार दूंगा। लगातार दो दिनों तक रंगदारी मांगने की धमकी मिलने से दहशत में जी रहे व्यापारी ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं व्यापारी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस मामले में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सोनवर्षा के राहुल और मानसी के रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य कई लोगों से पूछताछ और कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी