विद्यालय में लूटपाट की शिकायत

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित दान चकला गांव में एक निजी विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:46 PM (IST)
विद्यालय में लूटपाट की शिकायत
विद्यालय में लूटपाट की शिकायत

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित दान चकला गांव में एक निजी विद्यालय परिसर में हथियार के बल पर बदमाशों ने प्राचार्य राजदीप कुमार व पत्नी अनीता देवी को कब्जे में लेकर अलमारी के दराज में रखा चालीस हजार रुपये,जेवरात लूट लिए। हालांकि भागने के दौरान बदमाशों की एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी। पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस हर बिदू पर जांच कर रही है। प्राचार्य ने बताया कि शनिवार कि सवेरे से हमारी पत्नी विद्यालय की साफ-सफाई कर रही थी उसी क्रम में छह-सात के करीब बदमाश विद्यालय परिसर प्रवेश कर गये और हथियार के बल पर पति-पत्नी को कब्जे में लेकर अलमारी के दराज में रखे चालीस हजार रुपये एवं हमारी पत्नी के सारे जेवरात ले लिए। पीड़ित गांव के अंशु कुमार उर्फ रजनीश कुमार, अजय कुमार यादव, विजय यादव एवं तीन चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। इस संबंध में सौर बाजार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी