छह माह तक गैर करदाता को मिले 75 सौ रुपये

सहरसा। सीपीआइ एम केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:58 PM (IST)
छह माह तक गैर करदाता को मिले 75 सौ रुपये
छह माह तक गैर करदाता को मिले 75 सौ रुपये

सहरसा। सीपीआइ एम केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को कहरा कमेटी द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन किया गया। बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड विनोद कुमार ने कहा कि सभी गैर करदाता परिवार को 7500 रूपये अगले छह महीने तक देने, सभी जरूरतमंद परिवार को अगले छह माह तक प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज देने, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने, सार्वजनिक संपत्तियों रेलवे, खादान, बैंक, बीमा, रक्षा उत्पादन, बीएसएनएल के निजीकरण पर रोक लगाने, मनरेगा योजना के तहत वर्ष में 200दिन काम एवं कम से कम 300 रूपये मजदूरी या बेरोजगारी भत्ता देने, श्रम कानून में बदलाव पर रोक,फसल क्षति मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। मनरेगा योजना के तहत काम के लिए सैकड़ों मजदूरों ने घंटों तक मनरेगा कार्यालय का घेराव किया तथा काम के लिए 300 सौ से अधिक संख्या में जाबकार्डधारी मजदूरों ने लिखित आवेदन दिया। प्रर्दशन को तौहीद आलम,रमाकांत राय,राजेंद्र प्रसाद महतो,डोमी पासवान,दुखी शर्मा,गड़कन सादा आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी