पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित होंगी नगर परिषद की सात सड़कें

सहरसा। पथ निर्माण विभाग ने जहां जिले के अपने 22 सड़कों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की यो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 01:34 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित होंगी नगर परिषद की सात सड़कें
पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित होंगी नगर परिषद की सात सड़कें

सहरसा। पथ निर्माण विभाग ने जहां जिले के अपने 22 सड़कों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की योजना बनाई है। वहीं नगर परिषद के अधीनस्थ सात सड़कों के अधिग्रहण कर सुगम यातायात के लिए चौड़ीकरण हेतु डीएम के माध्यम से विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इन सड़कों के अधिग्रहण का आदेश शीघ्र प्राप्त होने वाला है। अधिग्रहण के साथ ही इन सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को आवागमन में बेहद सुविधा होगी।

इन सड़कों के अधिग्रहण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

इंडोर स्टेडियम कार्नर से शिवपूरी ढाला तक नगर परिषद की सड़क को शहर के सुगम आवागमन के लिए अतिमहत्वपूर्ण मानते हुए इसके अधिग्रहण का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा सहरसा शहर को एनएच 107 से जोड़ने वाली प्रशांत मोड़ से एनएच 107 से प्रशांत सिनेमा होते प्रताप चौक- रहमान चौक होते डॉ. पीके मल्लिक होते बाइपास तक, हवाई अड्डा चौक से टुडे शोरूम सराही होते नया बाजार बाईपास, स्टेशन यार्ड को जोड़ने वाली चांदनी चौक से सुलिन्दाबाद ढाला बाइपास पथ, एनएच 107 के दहलान चौक से मीर टोला सराही होते बाबाजी कुटी पथ को जोड़ने वाली दहलान चौक से सराही होते हुए बेंगहा वार्ड नंबर मेन रोड तक, पथ निर्माण विभाग पथ थाना चौक- तिवारी टोला पथ को पॉलिटेक्निक एनएच 107 पंचवटी चौक से प्रारंभ होकर बंपर चौक होते हुए कचहरी चौक को जोड़ने वाली पंचवटी चौक से बंपर चौक होते कचहरी चौक तक पथ और एनएच 107 भगवान लाल गोला से प्रारंभ होकर डॉ. सुशील कुमार एवं डॉ. डीसी अमल के क्लीनिक होते हुए फकीर टोला होते हुए पथ निर्माण विभाग के पथ थाना चौक तिवारी टोला पथ को जोड़नेवाली नगर परिषद की सड़क एनएन 107 भगवान लाल गोला से डा. सुशील कुमार के क्लिनिक से डा. डीसी अमल भाया फकीर टोला से बाईपास तक को पथ निर्माण विभाग में अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसकी शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है।

कोट

नगर परिषद की सात सड़कें जिसकी स्थिति बेहद ही खराब है, जिसके निर्माण व चौड़ीकरण से शहरी क्षेत्र में आवागमन काफी सुगम हो सकता है। जिलाधिकारी स्तर से इन सड़कों के अधिग्रहण हेतु जिलाधिकारी स्तर से प्रस्ताव भेजा गया है। अधिग्रहण होते ही इन सड़कों के जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

-सुनील कुमार मांझी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सहरसा।

chat bot
आपका साथी