सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के यात्री खुले में जाते हैं शौच

सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से खासकर महिला रेलयात्रियों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:56 PM (IST)
सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के यात्री खुले में जाते हैं शौच
सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के यात्री खुले में जाते हैं शौच

सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से खासकर महिला रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन के परिसर में अवस्थित पे एंड यूज शौचालय व स्नानघर बनकर तैयार है बावजूद लम्बे समय से बंद है। बंद करने के कारणों का खुलासा नहीं होने से रेलयात्री समेत आमजन अचरज में हैं।

सहरसा के बाद राजस्व देने में दूसरा स्थान प्राप्त सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन को सौन्दर्यीकरण बनाए जाने की कवायद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रेल यात्रियों के लिए एक शौचालय व स्नानघर की समुचित व्यवस्था नहीं होना रेल प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ही पूर्व में एक महिला और एक पुरुष शौचालय हुआ करता था पर ओवरब्रिज का काम होने की वजह से उसे तोड़ दिया गया। तब से यह रेलवे स्टेशन शौचालय विहिन हो गया और यात्रियों को खुले का सहारा लेना पड़ता है। जबकि भारत सरकार के द्वारा खुले में शौच मुक्त अभियान चलाया जा रहा है पर रेल प्रशासन के अनदेखी के कारण यहां खुले में शौच करना यात्रियों की मजबूरी हो गई है । क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक पे एंड यूज शौचालय व स्नान घर बनकर तैयार है पर टेंडर नहीं होने की वजह से बंद पड़ा है। जैसे ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी यात्रियों को समर्पित कर दिया जाएगा। -दिलीप विश्वास, स्टेशन अधीक्षक, सिमरी बख्तियारपुर

फोटो

chat bot
आपका साथी