निगरानी विभाग खोज रहा 108 शिक्षकों के फोल्डर

सहरसा। प्रखंड व पंचायत में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 01:23 AM (IST)
निगरानी विभाग खोज रहा 108 शिक्षकों के फोल्डर
निगरानी विभाग खोज रहा 108 शिक्षकों के फोल्डर

सहरसा। प्रखंड व पंचायत में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ नियोजन में अपनाए जाने वाले प्रणाली की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का फोल्डर निगरानी विभाग के पास नियोजन इकाई एवं शिक्षा विभाग द्वारा जमा किया गया है। लेकिन प्रखंड में वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2010 तक नियोजित 108 शिक्षकों के फोल्डर अब तक जमा नहीं हुए। इन शिक्षकों को फोल्डर जमा करने हेतु विभाग ने अल्टीमेटम दिया है। इन पंचायतों में जमा नहीं हुए फोल्डर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों में 52 शिक्षकों का नियोजन किया गया है। जबकि विभिन्न पंचायतों के नियोजन इकाई द्वारा 56 शिक्षकों का नियोजन हुआ है। बकुनियां पंचायत के सर्वाधिक 14 हाटी पंचायत के 12, कासीमपुर एवं खरका तेलवा पंचायत के 5- 5, मोहनपुर पंचायत के तीन, मुरादपुर पंचायत के दो, केदली के 4, नवहट्टा पूर्वी पंचायत में एक तथा साहपुर के दो नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हुआ है। मध्य विद्यालय ओरिया रमोती में 5, मध्य विद्यालय नवहट्टा 3, मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोली में चार, मध्य विद्यालय एकाढ में एक, मध्य विद्यालय मोहनपुर में दो, मध्य विद्यालय जोड़ी में एक, कन्या मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोली में एक, उर्दू कन्या मध्य विद्यालय बराही में 3, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्द्रायण में दो, मध्य विद्यालय संथाल टोला में दो समेत कई विद्यालय के प्रंखड शिक्षकों ने फोल्डर जमा नहीं किया है। कोट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र पांडे ने बताया कि ऐसे शिक्षकों को फोल्डर जमा करने का निर्देश दिया गया है। फोल्डर प्राप्त होते ही निगरानी विभाग को सौंपा जाएगा। फोल्डर जमा करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

chat bot
आपका साथी