कोसी में रेल के विकास को मिलेगी गति : सांसद

सहरसा। खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 11:38 PM (IST)
कोसी में रेल के विकास को मिलेगी गति : सांसद
कोसी में रेल के विकास को मिलेगी गति : सांसद

सहरसा। खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट से बिहार में रेल क्षेत्र के विकास में गति आएगी। रेल क्षेत्र के विकास हेतु 3171 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। इससे बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में रेल के विकास को गति मिलेगी। मार्च माह में कई ट्रेन के आवागमन की संभावना है। मुंगेर पुल पर ट्रेन की आवाजाही शुरू होने से इस इलाके को भी लाभ होगा। सांसद ने कहा कि 867 करोड़ रुपये नई रेल लाइन एवं 185 करोड़ दोहरीकरण के लिये, 150 करोड़ रूप्या आमान परिवर्तन के लिए बिहार को मिली है। डेढ़ सौ करोड़ यात्रियों की सुविधा के लिये एवं 38 करोड़ यातायात सुविधा के लिये दिया गया है।

बिहार को मिली है कई सौगात

बजट में दो नयी रेल लाइन, दो रूट पर गेज परिवर्तन, दो रूट पर रेल लाइन का दोहरीकरण और 11 रूट पर रेल लाइन का विद्युतीकरण को शामिल किया गया है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिहार में रेल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आर्थिक समृद्धि में मदद मिलेगी। सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार ¨सह ने कहा कि नये रेल बजट के अनुसार 11 रेलखंडों पर कुल 773 किमी रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जायेगा। इन रेलखंडों का होगा विद्युतीकरण समस्तीपुर-नयानगर में 40 किमी मानसी-सहरसा-मधेपुरा में 63 किमी रेलखंड में विद्युतीकरण किया जाएगा। खगडिया-मुंगेर-बेगूसराय के बीच रेल सह सड़क पुल के लिये 375 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सांसद कैसर ने बताया कि सकरी-हसनपुर के बीच 30 करोड़ का आवंटन मिला है। इसके साथ ही मोकामा नया पुल के लिये 50 करोड़ कि राशि स्वीकृत कि गई है।

chat bot
आपका साथी