वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

संसू सोनवर्षा राज (सहरसा) नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी को छह माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। मंगलवार को वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:14 PM (IST)
वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने 
कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

संसू, सोनवर्षा राज (सहरसा): नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी को छह माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। मंगलवार को वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के अस्थायी कार्यालय पहुंचे दर्जनों सफाईकर्मी ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। कार्यालय में किसी पदाधिकारी के नही रहने से कर्मियों ने दूरभाष पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल से बात की। पदाधिकारी ने वेतन भुगतान से वंचित कर्मियों को वेतन भुगतान के लिए कागजात कार्यालय में जमा करने तथा खाते में भुगतान किए जाने की बात कही गई। सफाई कर्मी जगदीश मलिक ने बताया कि बीते छह माह से वेतन भुगतान के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। कहा कि भुगतान नही होने तक बुधवार से काम नहीं किया जाएगा। मौके पर सफाईकर्मियों में उमेश मलिक, जोजन मलिक, सुधीर मलिक, अनिल मलिक, ललित मलिक, लक्ष्मी मलिक, राजेश मलिक, मनोज मलिक, सुबोध मलिक सहित अन्य शामिल थे। बताते चले कि बीते नौ जून को नवगठित नगर पंचायत का उद्घाटन किया गया था। जिसमें लगभग 36 सफाईकर्मी को लगाया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नवगठित नगर पंचायत होने तथा चुनावी कार्य में कर्मियों की व्यस्तता की वजह से वेतन भुगतान की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। मुख्यालय प्रांगण में हंगामा करते सफाईकर्मी

chat bot
आपका साथी