चाइनीज सामानों के बहिष्कार का लिया निर्णय

सहरसा। प्रखंड के सिटानाबाद में सर्व समाज एकता एवं विकास समिति के द्वारा लद्दाख के गलवन घाटी में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:00 PM (IST)
चाइनीज सामानों के बहिष्कार का लिया निर्णय
चाइनीज सामानों के बहिष्कार का लिया निर्णय

सहरसा। प्रखंड के सिटानाबाद में सर्व समाज एकता एवं विकास समिति के द्वारा लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प में बलिदान देने वाले सैनिकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और चाइनीज सामानों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। जबकि मोबाइल में मौजूद चाइनीज एप को भी तुरंत हटा देने की अपील लोगों से की गई। संगठन अध्यक्ष जावेद आलम ने कहा कि रविवार को चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए बड़े पैमाने पर आजाद मैदान में कार्यक्रम किया जाएगा। लोग चीन की बनी चीजों को जलाएंगे तथा भविष्य में चाइनीज उत्पाद नहीं खरीदने का संकल्प लेंगे। मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार रतन कुमार शर्मा, समिति सचिव तनवीर अहमद, उप सचिव नवीन कुमार निराला, रामचन्द्र शर्मा तथा संयोजक मोहम्मद वसीम खान, संगठन मंत्री मोहम्मद अस•ाद आलम, कोषाध्यक्ष सरफराज अनवर, समिति प्रबंधक मो. आफताब आलम एवं संगठन प्रभारी हकीम अली नवाज सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी