आयुक्त के आदेश पर शिक्षिका निलंबित

सहरसा। लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने व अन्य आरोपों के आधार पर आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने कनर

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 12:52 AM (IST)
आयुक्त के आदेश पर शिक्षिका निलंबित

सहरसा। लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने व अन्य आरोपों के आधार पर आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने कनरिया की प्रधानाध्यापक उषा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था। जिस आलोक में शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। वहीं विद्यालय की पंजी भी जब्त कर ली गयी है।

आयुक्त ने यह कार्रवाई सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर किया है। आयुक्त ने आरडीडीई से 24 घंटा के अंदर सभी पंजियों को जब्त और सील कर उपस्थापित करने तथा विद्यालय में पठन- पाठन एवं अन्य कार्यकलापों की समीक्षा कर तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन की मांग की। सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में निरीक्षण के दौरान 23 नवंबर को शिक्षिका के अनुपस्थित रहने की जानकारी दी गई। कहा गया कि वह महीना में पांच-छह दिन विद्यालय आती है। उसी दिन उपस्थिति पंजी अपने साथ लाती है, ताकि शिक्षक भी उपस्थिति बना सके। मध्याह्न भोजन के दिन बच्चों की उपस्थिति एक सौ तक रहती है, जबकि अन्य दिन पांच- छह से अधिक बच्चे स्कूल नहीं आते। एसडीओ ने कहा कि नवंबर में 23 तारीख तक बच्चों को नहीं दिया गया। उन्होंने विद्यालय में पंजी उपलब्ध नहीं रहने के कारण उसकी जांच नहीं किए जाने का भी जिक्र किया है। आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। तथा इसकी प्रति जिलाधिकारी व विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजा है। आयुक्त के आदेश के बाद विभागीय अधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित कर विद्यालय की पंजी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी