मधेपुरा ने सहरसा को एक रन से हराया

सहरसा। लहटन चौधरी परमेश्वर कुमर स्मृति दशम अन्तरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 में शनिवार को सहरसा

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 07:22 PM (IST)
मधेपुरा ने सहरसा को एक रन से हराया

सहरसा। लहटन चौधरी परमेश्वर कुमर स्मृति दशम अन्तरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 में शनिवार को सहरसा अंडर-16 तथा मधेपुरा अंडर-16 के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। एमएलटी सहरसा कॉलेज मैदान में मैच का शुभारंभ पूर्व हेमन ट्राफी खिलाड़ी निलेन्दू झा एवं राजेश सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर मधेपुरा के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। मधेपुरा की तरफ से गौरव ने 56, सुमन ने 23 तथा शुभम ने 15 रन बनाये। सहरसा की तरफ से हरेराम ने 2 तथा प्रेम एवं गुडडू ने 1-1 विकेट लिए। निर्धारित 145 रनों का पीछा करते हुए सहरसा की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 139 रन ही बनायी। इस प्रकार मधेपुरा ने 5 रनों के अंतर से मैच जीत लिया। सहरसा की ओर से अनिकेत ने 39 तथा हरेराम ने 25 रनों का योगदान दिया। इस मैच के विजेता टीम को समाजसेवी गोपाल चौधरी तथा उप विजेता टीम को डा के एस ओझा तथा मैन आफ द मैच का पुरस्कार भवेश चौधरी ने दिया। आयोजन को सफल बनाने में एकेडमी के अध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत, सरंक्षक डा के एस ओझा, सचिव रौशन ¨सह धेानी, संगठन सचिव सिद्धार्थ सिद्धू सहित विप्लव रंजन, प्रो. गौतम कुमार, चन्द्रशेखर अधिकारी, सोनू ¨सह तोमर, प्रतिकेश ¨सह छेाटु, निरंजन चौधरी, सैयद समी अहमद, साकेत झा, अतुल परासर, अमित ¨सह, मो. अब्दुल क्यूम परवाना आदि मौजूद थे। मैच के अम्पायर आकाश भारद्वाज तथा विष्णु कुमार थे। आयोजन सचिव रौशन ¨सह धोनी ने बताया कि रविवार को ग्रुप बी का पहला मैच रांची बनाम देवघर के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी