समाजिक एकता व अखंडता को रखें बरकरार : पप्पू

सत्तरकटैया (सहरसा), संसू: गुरूवार की देर शाम सत्तर गांव पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने अपहृत लड़की के पर

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 07:01 PM (IST)
समाजिक एकता व अखंडता को रखें बरकरार : पप्पू

सत्तरकटैया (सहरसा), संसू: गुरूवार की देर शाम सत्तर गांव पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने अपहृत लड़की के परिजनों से भेंट की। सांसद ने समाजिक एकता व अखंडता को बरकरार रखने का आग्रह किया। उन्होंने अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती यदि अभिभावक थोड़े सतर्क रहते तो आज ये घटना नहीं घटती। चुनाव को नजदीक देख नेता छोटे-छोटे मामलों को भी तूल देकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है। लेकिन इनके नापाक इरादों को हम जीते जी कामयाब नहीं होने देंगे। सांसद ने कई महापुरूषों एवं दिग्गजों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे दूसरे समुदाय से शादी रचाये थे तो उस समय कोई हाथ तौबा नहीं मचा। मगर जब एक गरीब वर्ग में किया जाता है तो क्यों बवाल मचाया जाता है। स्थानीय चंद लोग अपनी स्वार्थ सिद्धि के चलते समाज को तोड़ने में जुटे हैं। इससे हमें परहेज रहना होगा। सांसद ने कहा कि मैं अपने परिवार से बढ़कर क्षेत्र के जनता से प्यार व स्नेह रखता हूं। यही वजह है कि जिला मुख्यालय से दूर रहते हुए भी इस घटना को ले लगातार वरीय पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय लोगों से संपर्क कर जायजा लेता रहा। इस घटना में निर्दोषों पर हुए प्राथमिकी को वापस कराने की भरोसा दिलाते हुए सांसद ने कहा कि लड़की बरामदगी की चिंता कोई न करें। दो दिनों के अंदर लड़की अपनी परिजनों के साथ होगी। वहीं आरोपी लड़का को सख्त सजा व जेल जाना ही होगा। उन्होंने इस मामले में न्यायिक हिरासत में गये छह लोगों की रिहाई भी चार दिन के अंदर होने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि सत्तर गांव में गत शनिवार की रात एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में जमकर बवाल हुआ। इस मौके पर बीडीओ श्वेता कुमारी, थानाध्यक्ष मो. सरवर आलम, मुखिया पिन्टू कुमार, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, नुनू यादव, गणेश यादव, मनोज यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी