कोसी में हर दिन दो करोड़ की होती एटीएम से निकासी

सहरसा, जासं : आर्थिक रूप से पिछड़ा माने जाने वाले कोसी के इलाके में हर दिन दो करोड़ की राशि एटीएम से न

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 07:53 PM (IST)
कोसी में हर दिन दो करोड़ की होती एटीएम से निकासी

सहरसा, जासं : आर्थिक रूप से पिछड़ा माने जाने वाले कोसी के इलाके में हर दिन दो करोड़ की राशि एटीएम से निकाली जाती है। सहरसा एवं मधेपुरा जिले के एसबीआई के 42 एटीएम से दो करोड़ की राशि की निकासी अनुमान प्रत्येक दिन हुआ करती है। जबकि पर्व त्योहार के मौके पर इसमें और अधिक इजाफा हो जाया करता है।

इस आशय की जानकारी एसबीआई सहरसा रीजन के एटीएम प्रबंधक प्रशांत रंजन ने दी। श्री रंजन ने बताया कि एक एटीएम की अधिकतम क्षमता 40 लाख की हुआ करती है तथा जहां सुरक्षा उपलब्ध है वहां के एटीएम में इतनी ही राशि डाली जाती है। किन्तु रीमोट इलाके के एटीएम में दस लाख की राशि ही सुरक्षा कारणों की वजह से डाली जाती है। उन्होंने बताया कि सहरसा एवं मधेपुरा जिले में कुल 22 एटीएम ऐसे हैं जो पूरी तरह बैंक के नियंत्रण में है तथा ऐसे एटीएम में प्राय: राशि की कमी नहीं होती लेकिन प्राईवेट एजेंसी द्वारा संचालित एटीएम में राशि को ले समस्या जरूर होती है। इसके लिए एजेंसी के क्षेत्रीय समन्वयक को समुचित किया गया है। श्री रंजन ने बताया कि फिलवक्त सहरसा एसबीआई के करेंसी में आरबीआई से आए नोटों की पर्याप्त उपलब्धता है। लिहाजा सहरसा स्थित बैंक से सीधे तौर पर जुड़े एटीएम में नोटों की कोई किल्लत नहीं है। किन्तु मधेपुरा एसबीआई के प्रधान शाखा में नोटों की जरूर किल्लत है। जिस कारण इस जिले के एटीएम संचालन पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एटीएम से सौ के नोट भी उपभोक्ताओं को सुलभ हो इस निमित हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी