22 व 23 को नहीं मिलेगा बीएसएनएल उपभोक्तओं को प्लान का लाभ

सहरसा, संसू: भारतीय दूरसंचार निगम के उपभोक्ताओं को दिवाली से एक दिन पहले झटका लगेगा। दरअसल निगम इस ब

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 05:27 PM (IST)
22 व 23 को नहीं मिलेगा बीएसएनएल उपभोक्तओं को प्लान का लाभ

सहरसा, संसू: भारतीय दूरसंचार निगम के उपभोक्ताओं को दिवाली से एक दिन पहले झटका लगेगा। दरअसल निगम इस बार 22 व 23 अक्टूबर को विभाग के तमाम प्लान निष्क्रिय करने जा रही है।

जानकारी अनुसार अपने विशेष टेरिफ वाउचर के माध्यम से ग्राहकों को आकृष्ट करने का प्रयास करती है। वहीं विशेष मौकों पर उसके एसटीएफ प्लान बेअसर रहते है। ऐसे मौकों पर एसटीएफ वाउचर धारी निगम के मोबाइल धारकों को भी सामान्य रेट का भी भुगतान करना पड़ता है। अमूमन दीपावली, होली, दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के मौके पर जहां पूर्व में सिर्फ एक दिन के लिए एसटीएफ को बेअसर किया जाता रहा है। लेकिन इस बार दीवाली के एक दिन पहले से ही यह शुरू किया जा रहा है। इस दफा दीपावली के मौके पर 22 एवं 23 अक्टूबर को निगम के ऐसे वाउचर बेअसर रहेंगे। हालांकि पूर्व में एसटीएफ को निष्क्रिय किए जाने की कोई सूचना भी निगम अपने ग्राहकों को नहीं देता था। परंतु इन दिनों इस सरीखे सूचना दिए जाने का सिलसिला जरूर प्रारंभ किया गया है। इस मामले में निगम के सहरसा दूरसंचार प्रबंधक विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया इस संबंध में स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया जाता। तथा निगम के उच्चाधिकारी ही इस बावत निर्णय लेते है। जिस पर उनका कोई अख्तियार नहीं होता।

chat bot
आपका साथी