जल्द शुरु होगा डुमरी पुल का निर्माण : सांसद

By Edited By: Publish:Sat, 13 Sep 2014 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 13 Sep 2014 06:09 PM (IST)
जल्द शुरु होगा डुमरी पुल का निर्माण : सांसद

सहरसा, जागरण संवाददाता : डुमरी पुल निर्माण सहित कोसी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से शनिवार को भेंट की। सीएम ने डुमरी पुल को लेकर सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने व जल्द निर्माण कार्य शुरु कराने का आश्वासन दिया।

सांसद श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री से डुमरी पुल के अलावा मत्स्यगंधा, सिहेंश्वर स्थान, उग्रतारा स्थान, कारु खिरहरि स्थान, मटेश्वर धाम, नाकुच स्थान आदि के विकास पर चर्चा हुई। जिसपर सीएम ने कहा कि जल्द ही इस इलाके का दौरा करेंगे और धार्मिक व पर्यटक स्थलों के विकास के दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने कहा कि सीएम से अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया। जिसपर उन्होंने आउटसोर्सिग के माध्यम से सहरसा, सुपौल व मधेपुरा अस्पताल में इसकी व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि नर्सिग होम के रजिस्ट्रेशन पर भी बात हुई। मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सीएम को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा नर्सिग होम के पंजीयन का गाइड लाइन तैयार कर लिया गया है। यह अभी प्राप्त नहीं हुआ है। गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद दो माह के अंदर बिहार के सभी नर्सिग होम का पंजीयन कराया जाएगा। जबकि मनमाने फीस लेने के सवाल पर सीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। सांसद ने बताया कि राघोपुर में पोलिटेक्निक कॉलेज निर्माण सहित कोसी की अन्य समस्याओं पर भी सीएम से चर्चा की गयी। जिसके निदान का भरोसा दिया गया।

chat bot
आपका साथी