युवा कलाकारों ने किया नाटक का मंचन

रोहतास। स्थानीय समाधि स्थल परिसर में आशीर्वाद नाट्य कला परिषद  दावथ द्वारा  दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 05:36 PM (IST)
युवा कलाकारों ने किया नाटक का मंचन
युवा कलाकारों ने किया नाटक का मंचन

रोहतास। स्थानीय समाधि स्थल परिसर में आशीर्वाद नाट्य कला परिषद  दावथ द्वारा  दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में बगावत की बंदूक नामक नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह व द डीपीएस स्कूल के निर्देशक अखिलेश कुमार सिंह  ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। महामंत्री ने कहा की वर्षों से कायम नाट्य मंचन परंपरा की सराहनीय है। कलाकारों का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए कहा कि रंगमंच कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में नाटककार गुड्डू गुप्ता के जीवंत मंचन ने दर्शकों को अंतिम ²श्य तक बांधे रखा। राजू की भूमिकाओं को भी दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक के माध्यम से  गरीबों पर हो रहे अत्याचार के चलते एक भोले-भाले इंसान का बगावत कर डकैत बनाने की मजबूरी को दर्शाया गया। मौके पर निर्देशक हरेन्द्र बेसहारा, उद्घोषक हरिहर राय व अनिल गुप्ता, पंचरत्न सिंह, मुन्ना कुशवाहा, शिवशंकर सिंह, मुन्ना गुप्ता, श्री निवास पाठक, अमरजीत ठाकुर, राजू लाल, मोहन कुशवाहा, राजू पाठक, सुनील रजक, शिवशंकर लाल समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी