प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों की जांच

 रोहतास। प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को पहुंचे एसडीएम कुमार विजयंत ने परिसर में लगे कर्मियों व आमल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:04 PM (IST)
प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों की जांच
प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों की जांच

 रोहतास। प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को पहुंचे एसडीएम कुमार विजयंत ने परिसर में लगे कर्मियों व आमलोगों के वाहनों की जांच की। लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस जांच से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। चारपहिया वाहनों से आने वाले लोगों ने तत्काल सीट बेल्ट लगा लिया। जांच के दौरान एसडीएम  ने वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों व हेलमेट की जांच की। इसके अलावा ड्राइविग लाइसेंस, इंश्योरेंस व पॉल्यूशन से जुड़े कागजातों की भी जांच की गई। उन्होंने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की नसीहत दी। कहा कि हेलमेट की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह मस्तिष्क को सुरक्षित रखने में काफी हद तक सहायक होता है। बाइक से कार्यालय आने वाले कुछ कर्मियों के पास हेलमेट नहीं होने पर भड़क उठे। कहा निश्चित कार्रवाई होगी। हेलमेट नहीं होने के चलते एक आवास सहायक सहित  पांच लोगों की बाइक पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि इसमें चार वाहनों से चार हजार जुर्माना वसूला गया। जबकि एक के पास सभी वैध कागजात थे।

chat bot
आपका साथी